विशेष शिविर आयोजित: 25 बीपीएल परिवारों को मिला योजनाओं का लाभ
खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा
जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

सवाई माधोपुर:पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बुधवार को पंचायत समिति बौंली परिसर में जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया की देखरेख में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं रोजगार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित होकर चयनित बीपीएल परिवारों को विभागीय कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया।
जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि यह अभियान गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर करने का सशक्त प्रयास है, जिससे “गरीबी मुक्त गांव” का लक्ष्य शीघ्र साकार होगा। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य चयनित गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी सुधार लाना तथा उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा। इस योजना के तहत प्रति परिवार अधिकतम एक लाख रूपये तक की सहायता राशि स्वरोजगार, आजीविका संवर्धन एवं संसाधन उपलब्ध कराने हेतु उपयोग की जाएगी।
प्रथम चरण में जिले के 25 बीपीएल परिवारों को तथा द्वितीय चरण में 13 बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। इन योजनाओं में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार एवं आजीविका से संबंधित लाभ सम्मिलित हैं।
शिविर की प्रमुख उपलब्धियां : – रसद विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 38 पात्र लाभार्थियों के आवेदन, लाभार्थी सत्यनारायण का मौके पर ही राशन कार्ड एवं बंसी भांड को मौके पर ही गैस कनेक्शन जारी। आईसीडीएस विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 8 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया। वित्तीय संस्थाओं द्वारा जनधन योजना के 3, अटल पेंशन योजना के 5, पीएमजी योजना के 8 एवं पीएमएसबीवाई के 22 आवेदन भरे गए। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के 4 जॉब कार्ड जारी किए गए तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 पात्र परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत किए गए। इस दौरान फैज 1 के दौरान आवासीय पट्टे से वंचित प्रेम देवी एवं कैलाश को आवासी पट्टे जारी किए गए।
राजस्व विभाग ने 22 पात्र किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ प्रदान किया। पशुपालन विभाग द्वारा 35 पशुपालकों के 80 से अधिक पशुओं का मंगल पशु बीमा करवाया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा लाभार्थी मवभर देवी का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण किया गया।
राजीवका (डीआरडीए) द्वारा 35 महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर कृषि सखी, पशु सखी, बैंक सखी जैसे कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया गया। कृषि उपज मंडी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की जानकारी 13 पात्र लाभार्थियों को दी गई।
शिविर में बौंली, बामनवास, मलारना डूंगर एवं गंगापुर सिटी उपखण्डों के चयनित बीपीएल परिवारों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं रोजगार, जल जीवन मिशन, पंचायती राज आदि विभागों की योजनाओं से जोड़ा गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, डीपीएम राजीवका जगदीश प्रसाद मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।


















Leave a Reply