Advertisement

सोनभद्र -*जर्जर सड़क बनी हादसों का सबब, मरम्मत ना होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी*

*जर्जर सड़क बनी हादसों का सबब, मरम्मत ना होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड ग्राम पंचायत पड़री में कमरीडांड़ – कैमहवां मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गई है। जिससे स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बदहाली के कारण अवा गमन में लगातार मुश्किल है आ रही है। स्थानीय समाज सेवक राम अवध यादव कहना है कि खराब सड़क के चलते आए दिन छोटे बड़े हदसे हो रहे हैं। जिससे लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है, इसकी मरम्मत के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों दोनों के लिए जोखिम पैदा कर रहे हैं।

छोटे लाल भारती, सत्यदेव, अत्रि लाल, उदित चरो, देवकिशुन , विकास विश्वकर्मा, शंभू नाथ सहित अन्य ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करती है, परंतु यहां की वास्तविक स्थिति इसके विपरीत है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!