अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज “मोंथा” तूफान का कहर भारी बारिश, गिरेगा तापमान – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” अब आंध्रप्रदेश तट से टकरा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और अगले 3-4 घंटे तक जारी रहने की संभावना है। इसके बाद यह तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा।हालांकि, इसके अवशेष का असर 29 से 31 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि 30-31 अक्टूबर को पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा और मिर्जापुर एवं वाराणसी मंडल में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।इसी बीच, अरब सागर पर बने अवदाब और मध्य गुजरात से होते हुए राजस्थान तक फैली द्रोणी के प्रभाव से पूरे प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। निचले एवं मध्य क्षोभमंडल में आ रही नमी और ऊपरी क्षोभ मंडल में सक्रिय जेटस्ट्रीम के चलते प्रदेश भर में बादल छाए रहे और कई जगह अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ — विशेष रूप से आगरा और इटावा में यह रिकॉर्ड टूटा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में बादल छटने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 30 अक्टूबर को फिर से तूफान के अवशेष के असर से तापमान में गिरावट और भारी बारिश की संभावना है। यानी आने वाले 3-4 दिन उत्तर प्रदेश में मौसम का मूड बेहद अनिश्चित रहेगा।मौसम केंद्र लखनऊ इन सभी तंत्रों पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार अपडेट जारी करता रहेगा।
















Leave a Reply