ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
संस्कार जीवन की कुंजी – प्रधान करण सिंह बेलवा

पारोली – आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय पारोली मे पूर्व छात्र परिषद् द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्रवण कुमार पालीवाल (पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर पारोली) मुख्य अतिथि श्री करणसिंह जी बेलवा (प्रधान पं. स. कोटड़ी), मुख्य वक्ता कर्मेश व्यास( जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद् भीलवाड़ा ) विशिष्ट अतिथि श्री अशीष जाजू (प्रांत संयोजक पूर्व छात्र परिषद्), श्री सीताराम खटीक (पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर पारोली ) थे। मुख्य वक्ता कर्मेश जी व्यास ने वर्तमान में संगठन के पंच परिवर्तन विषय पर जोर दिया और युवा पीढ़ी से आवाह्न किया, कि पंच परिवर्तन की पांच में से एक परिवर्तन को अपने जीवन में आत्मसात् करके जीवन जिये।

विशिष्ट अतिथि श्री आशीष जाजू एवं सीताराम खटीक ने जीवन में संघे शक्ति कलोयुगै विषय पर अपने विचार प्रकट किये। श्री प्रधान करणसिंह बेलवा ने संस्कार पक्ष पर जोर दिया।और कहा कि जीवन में संस्कार युक्त शिक्षा देने वाला कोई संस्थान है तो वो विद्या भारती संस्थान के आदर्श विद्या मंदिर ही है। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश जांगीड़ ने किया। आभार प्रकट पूर्व छात्र परिषद् संयोजक किशोर शर्मा ने किया ।इस अवसर पर मनोज शर्मा कोटड़ी, हरिशंकर, श्याम गुर्जर सांखड़ा, पूर्व आचार्य श्री कैलाश मेघवंशी, शिवराज कीर, अशोक शर्मा, महेंद्र सिंह बागूदार, जगदीश शर्मा पारोली, जगदीश शर्मा गणेशपुरा, प्रहलाद बाहेती,एवं आचार्य दीदी एवं पूर्व छात्र परिषद् के 38 सदस्य उपस्थित हुए।


















Leave a Reply