Advertisement

जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा नाली निमार्ण संम्पूर्ण

जयपुर ग्रामीण
जिला ब्यूरो रमाकान्त भारद्वाज

जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा नाली निमार्ण संम्पूर्ण

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नं 122 हीरापुरा गाँव सत्यार्थ न्यूज व एम.डी यूथ पावर सेवा संस्थान एवं नगर निगम के अत्य प्रयास से नाली निमार्ण कार्य संपूर्ण . किया गया । इस कार्य की सहारना करते हुए संस्था के संस्थापक महेंद्र कुमार दुडिया ने बताया कि सब से पहले तो मैं सत्यार्थ मिडिया चैनल परिवार को धनवाद देता हूँ । इस सार्वजनिक कार्य में सत्यार्थ न्यूज संवाददाता रमाकांत भारदूाज हमारी संस्था के साथ रह कर इस कार्य मे अहम भूमिका निभाई मै इनका भी आभार वक्त करता हूँ साथ ही निगम को भी धन्यवाद देता हूँ। उल्लेखीय है कि इस गाँव में नालियो के अभाव से पानी रोड़ पर बहाता रहता था जिससे रोड़ क्षतिग्रहस्त हो कर रोड़ पर गड्डो में पानी भरने के कारण आये दिन जाम और एमसीडेंट होने का डर रहता था अब इस समस्या से निजात मिल गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!