थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही पांच लाख के अवैध पटाखे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही, अवैध लाईसेंस के रुप में भण्डारण किये गये 55 पैकेटों में करीब 02 क्विंटल अवैध पटाखा (किमत करीब 05 लाख रुपये) के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 14.10.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आगामी पर्व दिवाली/छठ पूजा के दृष्टिगत अवैध पटाखा कि दुकान व भंडारण कि चेकिंग कि जा रही थी कि मुखबिरी सुचना पर धर्मशाला चौराहा के पास प्रभा गेस्ट हाउस के सामने संदीप अग्रवाल पुत्र स्व0 निरंक अग्रवाल के कास्मेटिक कि दुकान में दबिश दिया गया जहाँ से कुल 55(छोटे-बड़े बोरीयों/पैकेटों) में करीब 02 क्विंटल अवैध पटाखा किमत करीब 05 लाख रुपये का अवैध पटाखा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मौके से अभियुक्त संदीप अग्रवाल पुत्र स्व0 निरंक अग्रवाल निवासी धर्मशाला रोड थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष को हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1035/2025 धारा 9ख(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1884 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
संदीप अग्रवाल पुत्र स्व0 निरंग अग्रवाल निवासी धर्मशाला रोड थाना रॉबरर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त के पास से 55 पैकेटों में करीब 02 क्विंटल अवैध पटाखा किमत करीब 05 लाख रुपये।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 शिवकुमार सिहं चौकी प्रभारी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
3. का0 शिवाजी राव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
4. का0 आकाश थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5. का0 शिवम सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
6. हे0का0 नन्दलाल राम थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।















Leave a Reply