सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार
रौनियार समाज के अग्रज सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के राज्याभिषेक दिवस पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

सोनभद्र- (लिलासी कला) विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत लिलासी कला राजा चंडोल इंटर कालेज विद्यालय में दिनांक 07/10/2025 दिन मंगलवार को रौनियार समाज के अग्रज सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के राज्याभिषेक दिवस पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सुबह समय 11:00 बजे से 3:00 तक होना सुनिश्चित किया गया है। इस सूचना को उमाशंकर गुप्ता, लिलासी कला, सोहर लाल गुरु जी, संतोष कुमार शिक्षक व डा. राजू कुमार गुप्ता आरंगपानी झरइल टोला आदि ने दी।
















Leave a Reply