Advertisement

सीआईए पलवल ने कई मामलों में वांछित 2 कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा

सीआईए पलवल ने कई मामलों में वांछित 2 कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा

पलवल-04 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

सीआईए पलवल टीम ने दो कुख्यात और कई मामलों में वांछित बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है। हुई मुठभेड़ पर एक अन्य मामला थाना कैंप पलवल में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि जसवंत उर्फ तोता (निवासी शमशाबाद) और दिनेश उर्फ बलिया (निवासी प्रकाश कॉलोनी) अवैध हथियारों के साथ कुशलीपुर फ्लाई ओवर के नीचे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। ये दोनों कई मुकदमों में वांछित हैं और आदतन अपराधी हैं।

सूचना को पुख्ता मानकर उन्होंने ने टीम के साथ बताई गई जगह पर दबिश दी। पुलिस की सरकारी गाड़ी को अपनी तरफ आता देख दोनों बदमाश एक काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव रहराना की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी दौरान, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे शख्स (जसवंत) ने अपने हथियार से पुलिस की गाड़ी पर सीधा फायर कर दिया, जो गाड़ी के अगले बंपर पर लगा।
बदमाशों ने करीब 150-200 मीटर आगे जाकर मोटरसाइकिल को गांव रहराना से पहले एक कच्चे (उबड़-खाबड़) रास्ते पर मोड़ दिया। रास्ता खराब होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल गिर गई। पुलिस टीम ने जब बदमाशों को काबू करने के लिए घेराव करना शुरू किया, तो मोटरसाइकिल चला रहा युवक कराह रहा था, जबकि पीछे बैठा बदमाश खड़ा होकर हथियार लोड करने लगा। जिस पर उनके द्वारा हवाई फायर कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गईं, लेकिन बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से पुनः सीधा फायर किया।


आत्मरक्षा और आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस पार्टी ने सर्विस पिस्तौल से बदमाश के पैरों की तरफ एक-एक फायर किया। गोली लगते ही फायर करने वाला बदमाश नीचे गिर गया। पुलिस ने तुरंत दोनों बदमाशों जसवंत उर्फ तोता और दिनेश उर्फ बलिया को काबू कर लिया। गोली लगने से जसवंत के दाहिने पैर के घुटने में चोट आई, जबकि दिनेश के बाएं पैर में गिरने से चोट लगी थी। तलाशी में जसवंत के पास से एक देसी कट्टा वा एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोल बरामद हुआ।

घायल बदमाशों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पलवल भेजा गया है। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद तथा पलवल के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले जिनमें लूट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने आदि दर्ज होने मिले हैं जिनमें से आरोपी जसवंत कई मामलों में अदालत से PO भी घोषित है पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने और अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!