भगवतीपुर गाँव में युवा विकास संस्थान व वन विभाग ने किया वृक्षारोपण

खैराबाद/सीतापुर – पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा विकास संस्थान एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से विकास खंड खैराबाद के भगवतीपुर गाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों, वन विभाग के अधिकारियों तथा गाँव के युवाओं ने मिलकर सैकड़ों पौधे रोपे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया।
युवा विकास संस्थान के सचिव कुलदीप शुक्ला ने कहा कि पेड़ जीवन का आधार हैं और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना बेहद जरूरी है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और देखभाल करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि वृक्षारोपण करना।

ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वन विभाग की तरफ से वन दरोगा अमित प्रताप सिंह व वन दरोगा सुनील रॉय उपस्थित रहे
















Leave a Reply