संवाददाता -हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट
डवानी।शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि पर स्वर संगम गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर जयति सिंह ने माताजी की महाआरती बच्चों संग की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और जब नारी सशक्त होगी तो समाज व देश भी सशक्त बनेंगे। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और स्वच्छता पर बल देते हुए आदिवासी क्षेत्रों में टीकाकरण के महत्व को भी रेखांकित किया। हाल ही में कलेक्टर ने स्वयं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में घर-घर जाकर ग्रीन कमांडो टीमों के साथ टीकाकरण अभियान में भाग लिया था।कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश वंदना, आदिवासी नृत्य, राधा-कृष्ण रास, कालिका माता का रूप और भगवान शिव का तांडव शामिल रहे। समारोह का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया।इस मौके पर नगर पालिका परिषद, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन अनिल जोशी ने किया और आभार प्रदर्शन सुनीता मोरे ने किया

















Leave a Reply