जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर अधिकारियों का मैदानी भ्रमण

कटनी: जिला पंचायत की सीईओ सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यजुवेंद्र कोरी ने मंगलवार को ग्राम पंचायत भटगवा का दौरा किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।
श्री कोरी ने आदि कर्मयोगी पोर्टल में प्रविष्टियों, समग्र, पेंशन, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ई-केवायसी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण
श्री कोरी ने भटगवा में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया और निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।
जिला पंचायत सीईओ का जोर
सुश्री परिहार ने हाल ही में समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को कड़े निर्देश दिए हैं।


















Leave a Reply