Advertisement

सुसनेर में विशाल किसान जन आंदोलन विधायक भैरो सिंह बापू परिहार के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

सुसनेर में विशाल किसान जन आंदोलन विधायक भैरो सिंह बापू परिहार के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता मनोज कुमार माली सोयत कला नगर से


सुसनेर नगर की165 वि, विधानसभा सुसनेर के लोकप्रिय विधायक भैरो सिंह बापू परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को सुसनेर के पुराने बस स्टैंड पर विशाल किसान जन आंदोलन का आयोजन किया गया। इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में किसान, ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करने मैदान में उतरे।

,, मुख्य मुद्दे और किसानों की पीड़ा,,

क्षेत्र में लगातार फैल रहे पीले मोज़ेक रोग से बर्बाद हुई सोयाबीन फसल, बीमा कंपनियों की लापरवाही, खरीदी व्यवस्था की गड़बड़ियाँ, स्मार्ट मीटर की जबरदस्ती और गौवंश की दयनीय स्थिति जैसे मुद्दों को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया।
किसानों का कहना था कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।

,, ज्ञापन सौंपा गया,,

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसान नेताओं के साथ मिलकर एसडीएम को मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यह माँगें प्रमुख रूप से रखी गईं –

राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा त्वरित सर्वे कर प्रभावित किसानों की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

बीमा कंपनियाँ समय-सीमा में किसानों के दावों की जानकारी दें और उनका भुगतान सुनिश्चित करें।

पीड़ित किसानों को तुरंत राहत राशि और बीमा क्लेम का भुगतान किया जाए।

स्मार्ट मीटर की मनमानी पर रोक लगाई जाए।

गौवंश की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।

,, नेताओं की मौजूदगी,,

आंदोलन के मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी किसानों के हक़ और सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक राघौगढ़ जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बॉस, जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी तंवर, पूर्व सुसनेर विधायक वल्लभ भाई अम्बावतियां, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्रसिंह चौहान, सुसनेर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, बड़ागांव नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुस्तकीम अजमेरी सहित जिले के वरिष्ठजन, कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालक आशीष जैन त्यागी ने किया ओर आभार जिला पंचायत सदस्य लोकेंद्र सिंह आरोलिया ने किया ।

,, किसानों का जोश,,

कड़कती धूप के बावजूद आसपास के गाँवों से आए किसानों ने आंदोलन स्थल पर डटे रहकर यह साबित किया कि उनकी आवाज़ अब और दबाई नहीं जा सकती।
सभा स्थल पर बार-बार गूंजते रहे नारे –
(1)“किसान का हक़ दिलाकर रहेंगे”
(2) “बीमा कंपनियों की मनमानी बंद करो”
(3) “किसान अब चुप नहीं बैठेगा”

पूरे दिन चले इस आंदोलन ने क्षेत्र में साफ़ संदेश दे दिया कि कांग्रेस किसानों की ताक़त और सम्मान के साथ खड़ी है और किसानों के मुद्दों को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!