Advertisement

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत नेस्ले और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की पहल

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत नेस्ले और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की पहल

सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता लखनऊ पुष्पेंद्र रावत

स्थान: बहेलिया और हाफीजखेड़ा मलिहाबाद


आज दिनाँक 05/09/2025
लखनऊ: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (1–7 सितंबर 2025) के अवसर पर नेस्लेहेल्दी किड्स प्रोग्राम (Nestlé Healthy Kids Programme) के अंतर्गत नेस्ले और मैजिकबस इंडिया फाउंडेशन ने जागरुकता और शैक्षिक गतिविधियों की श्रंखला आयोजित की।
इस वर्ष की थीम “पोषण बचपन, आशाजनक भविष्य” रही, जिसका उद्देश्य अभिभावक और किशोरों को संतुलित आहार, स्वस्थ आदतें और मानसिक कल्याण के महत्व से जोड़ना था।
कार्यक्रम में हमने स्वस्थ पोषण के बारे में चर्चा किया जिसमें हमने बताया कि घर पर ही किस तरीके से हिंदी भोजन बनाया जा सकता है और साथ-साथ में हेल्दी पोषण को लेकर जानकारी दी गई।

“इस अवसर पर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन–नेस्ले कार्यक्रम की तरफ से जोगेंद्र कुमार ट्रेनिंग मॉनिटरिंग ऑफिसर ने कहा आज का एक अच्छा पोषित बच्चा कल का एक दृढ़ आत्मविश्वासी और स्वस्थ नागरिक बनेगा”

कलेक्टर मैनेजर भूपेंद्र शर्मा ने कहा मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन नेस्ले कार्यक्रम केवल जागरूकता कार्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य समुदाय में स्थाई व्यावहारिक परिवर्तन लाना है ताकि बच्चे और किशोर एक स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सके।

इस कार्यक्रम में समुदाय की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य सदस्य , अभिभावक व बच्चे तथा मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन संस्था की तरफ से अंजलि और आरती उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!