Advertisement

नपा ने बनाई सड़क, विमान में बैठी राधेरानी की शोभायात्रा को निकलवाकर कराया लोकार्पण

नपा ने बनाई सड़क, विमान में बैठी राधेरानी की शोभायात्रा को निकलवाकर कराया लोकार्पण

राधे रानी,गणपति के विग्रह के करकमलों से नपा ने कराया नवनिर्मित सीसी सड़क एवं स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण
सिरोंज। देवेन्द्र विश्वकर्मा सत्यार्थ न्यूज
यूं तो आमतौर पर नेता मंत्री विधायक के हाथों आमतौर पर किसी शासकीय निर्माण कार्य का लोकार्पण करते देखा जाता हैं परंतु रविवार को सिरोंज में राधाष्टमी के अवसर पर पहली बार किसी नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण स्वयं राधे रानी सरकार के विग्रह ने किया और इस अनूठे आयोजन के साक्षी सभी जनप्रतिनिधिगण समाजसेवी एवं आयोजनकर्ता नेमा समाज बनी। इसके साथ ही पंचकुईया से लेकर काशीघाट तक डिवाइडर पर लगाकर तैयार हुई स्ट्रीट लाइट का भी लोकार्पण किया गया।
राधाष्टमी के मौके पर नेमा समाज द्वारा नगर में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से राधा कुंड तक शोभायात्रा निकाली जाती है रावजीपथ से होकर जाने वाले इस शोभायात्रा मार्ग में केथन नदी किनारे का कुछ हिस्सा बिना सड़क का हुआ करता था। जिससे श्रद्धालुओं के साथ नियमित आवागमन करने वालों को परेशानी जाती थी बारिश के मौसम में यह समस्या ओर बढ़ जाती थी।


रानी वाले कुएं से कंजी वाले कुएं तक बनकर तैयार हुई इस सड़क का लोकार्पण करने के लिए नपा ने विशेष तैयारी की थी। इस पूरी तैयार सड़क पर आकर्षक रंगोली बनाकर दुल्हन की तरह सजाकर लाल रिबिन बांधकर रखा गया था। शाम चार बजे गाजे बजे के साथ नेमा समाज की माता बहिनों पुरुषों के साथ ढोल बाजों से गेट बजाते हर्षोल्लास के साथ जब राधारानी का विमान यहां पहुंचा तो नपाध्यक्ष मनमोहन साहू ने पार्षदों के साथ राधेरानी का पूजन किया। इसके उपरांत विमान के साथ चल रहे पुजारी ने कैंची से रिबिन काटकर इस सड़क को जनता को समर्पित किया। इसके बाद यह विमान इस नवनिर्मित सड़क से ही होकर निकला।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विधायक उमाकांत शर्मा ने निरीक्षण के दौरान नपा प्रबंधन को यह सड़क राधाष्टमी पूर्व तैयार करवाने के निर्देश प्रदान किए थे। नपा ने विगत तीन दिन पहले युद्ध स्तर पर इस सड़क का निर्माण प्रारंभ कराया था और मात्र दो दिन में रानी वाले कुएं से कंजी वाले कुएं तक की लगभग 5 लाख रु की लागत से पक्की सीसी सड़क बना डाली। तथा राधाष्टमी पर्व पर ही इस सड़क के लोकार्पण विधायक उमाकांत शर्मा से कराने का निर्णय नपा परिषद ने लेते हुए आग्रह किया था परन्तु विधायक उमाकांत शर्मा ने परिषद को निर्देश दिए कि राधारानी हमारी आराध्य देवी है उनकी प्रेरणा से ही जनहित के लाभार्थ इस सड़क का निर्माण हुआ है। तो उनके विग्रह के समक्ष ही उनके करकमलों से इस सड़क का लोकार्पण कार्य कराया जाए। स्थानीय नगरपालिका के इस अनूठे प्रयास को आयोजन समिति के सदस्यों एवं नागरिकों ने सराहते हुए विधायक शर्मा का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद सचिन शर्मा,बलजीत यादव,जयनारायण सेन,अजमल शेर खान,नपा सीएमओ रामप्रकाश साहू,स्वच्छता अधिकारी धीरज मैना सहित विमान के साथ शामिल नेमा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नागरिकगण मौजूद थे।
साढ़े 22 लाख से तैयार हुई स्ट्रीट लाइट भी की आमजनता को समर्पित

रविवार को ही सीसी सड़क के लोकार्पण के साथ विगत दिनों विधायक उमाकांत शर्मा के विशेष प्रयासों से नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार कराई गई स्ट्रीट लाइट का भी लोकार्पण किया गया।
करीब साढ़े बाइस की लागत से पंचकुईया घाट से काशी घाट तक लगभग एक किलोमीटर सड़क के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट के पोल लग जाने से यह मार्ग अब दूधिया रोशनी से जगमग होने लगा है। अब लोग देर रात में भी इस सड़क पर वगैर किसी अवरोध के आवागमन कर सकेंगे। गौरतल हे कि इस सड़क पर शहर के काफी संख्या में माता बहिनें एवं पुरुष सुबह शाम टहलने के लिए आते हैं।

लोकेशन सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर देवेन्द्र विश्वकर्मा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!