भरतपुर जिले में रूपवास के जरेला गांव में गोवंश को बचाने के चक्कर में सवारी से भरी हुई पिकअप पलटने से 2 दर्जन लोगो के गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रुदावल

सड़क हादसे में कई घायल :
भरतपुर जिले में रूपवास के जरेला गांव में गोवंश को बचाने के चक्कर में सवारी से भरी हुई पिकअप पलटने से 2 दर्जन लोगो के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए चक गांव से निकले 35 से अधिक महिला पुरुष से भरी हुई पिकअप, गोवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पिकअप सवार करीब 2 दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए, जिन्हें रूपवास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार रूपबास के चक गांव के रहने वाले 35 से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए आगरा जा रहे थे कि तभी जरेला गांव के पास गोवंश को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से रूपावास के अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां से 12 गंभीर घायल लोगो को भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


















Leave a Reply