रसल जिला उपाध्यक्ष एवं अंकुर बने सचिव, कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता के लिए कर रही है कार्य
बस्ती उत्तर प्रदेश से शिवेश शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती। कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय पिछले कई वर्षों से धरातल पर उतर कर कायस्थ एकता के लिए सतत प्रयत्नशील है ।
उत्तर प्रदेश इकाई के विस्तार के क्रम में सन्तकबीरनगर जनपद के यूआ प्रकोष्ट का विस्तार प्रारम्भ हुआ छात्र राजनीति से ही चर्चित एवम संघर्षरत रसल श्रीवास्तव को उनके नेतृत्व को ध्यान रख जिला उपाध्यक्ष यूआ और कायस्थ समाज में एकता का संचार करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील अंकुर स्वरूप श्रीवास्तव को जिला सचिव यूआ मनोनीत किया गया ।
उक्त बात की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इनलोगों के साथ आने से संगठन को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि कायस्थ समाज में एकता का संचार होगा ।
बस्ती मण्डल सहप्रभारी कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर बस्ती मण्डल के इकाइयों का बहुत जल्द ही पूर्ण विस्तार सुनिश्चित हो जायेगा ।
संतकबीरनगर जनपद में यूआ प्रकोष्ट के मनोनयन पर सुबह से ही बधाइयों एवम शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है – मुख्य रुप से मनीष श्रीवास्तव , कमलेश श्रीवास्तव , तरुण श्रीवास्तव , रविशंकर श्रीवास्तव , प्रमोद श्रीवास्तव , रितेश श्रीवास्तव , रणविजय सिंह , राज किरण , विनायक श्रीवास्तव , हरि श्याम लाल श्रीवास्तव , अतुल श्रीवास्तव , अखिलेन्द्र श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , बी के श्रीवास्तव ने कहा कि रसल श्रीवास्तव जी एवम अंकुर स्वरूप श्रीवास्तव जी के सहयोग से अब कायस्थ एकता को नया आयाम मिलेगा ।















Leave a Reply