Advertisement

पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा आढती एसोसिएशन कालांवाली व डबवाली के आढ़तियों व शराब ठेकेदारों की बैठक लेकर दिये

रिपोर्टर इंद्रजीत  कालावाली
जिला सिरसा

पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा आढती एसोसिएशन कालांवाली व डबवाली के आढ़तियों व शराब ठेकेदारों की बैठक लेकर दिये

डबवाली 21 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर द्वारा कार्यालय, पुलिस अधीक्षक डबवाली में कालांवाली व डबवाली के आढ़ती एसोसिएशन व शराब ठेकेदारों के साथ मीटिंग की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने आढती एसोसिएशन व शराब ठेकेदारों से कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुस्तैद है और कहा कि व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार करें, पुलिस हर समय आम लोगों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है । एसपी ने शराब ठेकेदारों व आढतियों से उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की वेरिफिकेशन पुलिस थाने में जरूर करवाएं । जिससे संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके व समय रहते उन पर कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी व ठेकेदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस से सम्पर्क करें ।
उन्होंने व्यापारियों व पुलिस के बीच भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर आह्वान किया । पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों व ठेकेदारों से कहा की वे अपने प्रतिष्ठान व ठेके पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके । जिनमें डाटा कम से कम 90 दिन तक संग्रहित हो सके । कैमरे की डीवीआर को किसी सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना करके अपराधी डीवीआर को उखाड़ के ना ले जा सके । अगर उनके परिसर के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके ।
उन्होने शराब ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने ठेका परिसर या उसके आसपास किसी भी व्यक्ति को शराब न पीने दें । अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाया गया तो उसकी एल्कोसेंसर से जांच कर कार्यवाही की जाएगी । बैठक में मौजूद सभी शराब ठेकेदारों व आढतियों ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे इस दिशा में पूरी सावधानी सतर्कता बरतेंगे तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे इस मीटिंग में आढती एसोसिएशन के सदस्यों महेश कुमार चेयरमैन नगरपालिका कालांवाली, एमसी सुभाष कुमार कालांवाली, अमन जैन कालांवाली, नितिन गर्ग, सिकंदर सिंह एमसी, गौरव मोंगा प्रेसिडेंट, राजेश जिंदल डबवाली, दीपक जिंदल वाईस चेयरमैन, व शराब ठेकेदार बीकर सिंह, जयसिंह, ओमप्रकाश, राजकमल,व अजयपाल के अलावा प्रभारी सुरक्षा शाखा उप नि.सुभाष चन्द्र उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!