Advertisement

चाकू के नोक पर महिला को बंधक बनाकर ढाई लाख नगद और 25 तोला सोना ले उड़े बदमाश जारी क्षेत्र में कई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा

*रिपोर्ट (रावेंद्र केसरवानी, रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )  चाकू के नोक पर महिला को बंधक बनाकर ढाई लाख नगद और 25 तोला सोना ले उड़े बदमाश

जारी क्षेत्र में कई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा

*
(जारी प्रयागराज) कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार स्थित गल्ला मंडी में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब घर में अकेली महिला राधा देवी पूजा करने बाहर बने मंदिर में गई थीं।महिला के अनुसार, वह जैसे ही वापस आकर मुख्य गेट का फाटक खोलने लगी, तभी अंदर से गेट बंद मिला। कुछ ही पलों में चोरों ने खुद गेट खोला और महिला पर टूट पड़े। उन्होंने महिला की आंखों में ठंडा तेल डाल दिया और मुंह में दुपट्टा ठूंस कर चाकू की नोक पर डराते-धमकाते हुए ऊपर के कमरे में ले गए। वहां उन्होंने आलमारी में रखे शादी में मिले लगभग 25 तोला सोना और ₹2,50,000 नकद दो मोबाइल लूट लिए।इस दौरान महिला की चीख-पुकार बाहर किसी को सुनाई न दे, इसके लिए बदमाश लगातार महिला को पीटते रहे और उसका गला दबाने की कोशिश की। महिला किसी तरह खुद को बचा सकी और बदमाश लूटपाट करके भाग निकले।घटना के समय घर के नीचे बने गोदाम में प्लाईवुड के काम करने वाले मजदूर मौजूद थे, लेकिन उन्हें लूट की भनक तक नहीं लगी। वहीं, पीड़िता के पति राजकुमार पास ही स्थित अपनी दुकान पर थे और दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। चोरों के आधार पर संभावित अपराधियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश: घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाजार और हाइवे जैसे इलाके में दिनदहाड़े ऐसी घटना होना बेहद चिंता का विषय है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। जबकि इससे पहले भी कई बार जारी क्षेत्र में चोरी हो चुकी है दो महीने भर पूर्व जारी बाजार के गल्ला व्यापारी चंद्र प्रकाश अग्रहरि परिवार के साथ निमंत्रण में गए थे उसी रात उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग 40 लाख की चोरी हुई है जिसका अभी तक कौंधियारा पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है आए दिन मोटरसाइकिल की चोरी होती है पीड़ित द्वारा तहरी देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इस संबंध में थाना कौंधियारा प्रभारी निरीक्षक कुलदीप शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!