Advertisement

माय भारत लीडरशीप बूटकैंप लखीसराय में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

रिपोर्ट- मुरारी कुमार
जिला- लखीसराय (बिहार)

माय भारत लीडरशीप बूटकैंप लखीसराय में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

लखीसराय जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर के सभागार भवन में 15 जुलाई 2025 से चल रहे तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक का प्रशिक्षण 17 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया l
यह प्रशिक्षण एक आवासीय प्रशिक्षण था जिसमें लखीसराय जिला के सभी प्रखंड से 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं ने भाग लिया और अपने समाज, राज्य और राष्ट्र स्तर पर अपनी सहभागिता देकर समाज के विकास को अग्रसर करने तथा नए कौशल के साथ जीवन जीने के कई तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त किया l इसके अलावे शारीरिक गतिविधियां स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए “ध्यान और योग” को भी इस प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी गई l

जिला युवा अधिकारी श्री चितरंजन मंडल जी के देखरेख में प्रशिक्षण का मुख्य विषय के रूप में उन्होंने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम के बारे में बताया कि “नेहरू युवा केंद्र (NYKS) वालंटियर, जिसे राष्ट्रीय युवा कोर (NYC) वालंटियर भी कहा जाता है, ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करने और उनमें कौशल और मूल्यों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे युवा क्लबों और विकास विभागों के बीच एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में कार्य करते हैं, युवा प्रोफाइल तैयार करते हैं, कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और समुदाय के विकास में युवाओं को शामिल करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।”
कार्यालय पर्यवेक्षक श्री रंजन कुमार की भूमिका इस प्रशिक्षण के एक मजबूत कड़ी बनकर रहा, श्री रंजन कुमार ने समापन समारोह के समय अपने भाषण में संबोधित करते हुए कहा कि ” इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व और नेतृत्व गुणों का विकास करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल करना है। इस प्रशिक्षित युवाओं का लक्ष्य में बुनियादी कार्यक्रम,
ब्लॉक स्तर पर युवा मण्डल विकास सम्मेलन,युवा नेतृत्व तथा समुदाय विकास पर प्रशिक्षण,खेलकूद को प्रोत्साहन , बेसिक वोकेशंस में शिक्षा
कला और संस्कृति को प्रोत्साहन


राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के दिवसों का आयोजन,जिला युवा सम्मेलन आदि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना रहेगा l प्रशिक्षक के रूप में डॉ. मनोज कुमार, श्री मिथिलेश कुमार सिंह, श्री विपुल कुमार, एवं योग प्रशिक्षक के रूप में श्री रंजीत कुमार जी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी टीम के साथ अथक प्रयास कर प्रशिक्षण देने का कार्य किए l
कार्यक्रम समापन के कुछ क्षण पूर्व श्री चितरंजन मंडल ने एक विदाई गीत भी गाए, जिससे उपस्थित सभी प्रशिक्षु, नवनियुक्त स्वयंसेवी, प्रशिक्षक भावविभोर हो गए l
अंततः तीन दिवसीय आवासीय माय भारत लीडरशीप बूटकैंप में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!