नेत्रपालश्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
टीकाकरण के चलते सीएमओ मैनपुरी ने किया ग्रीन वैली स्कूल का निरीक्षण

जनपद मैनपुरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता ने नियमित टीकाकरण भोगांव अर्बन के मोहल्ला शहीद , फाजिलगंज और ग्रीन वैली स्कूल पर पहुंच कर निरीक्षण किया निरीक्षण के समय एएनएम और आशाएं मौजूद थी 47 बच्चों को और 15 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित था यहां पर आयरन और कैल्शियम की टेबलेट कम मात्रा में मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने आशा और ANM से कहा कि कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे हर हाल में उसका टीकाकरण पूरा कराया जाए एएनएम को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 वर्ष की आयु के बच्चों और 16 वर्ष की आयु के बच्चों को भी टीडी का टीकाकरण सत प्रतिशत पूरा किया जाए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर पपेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुल्तानगंज डॉक्टर पंकज यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन भोगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि आप साप्ताहिक बैठक में अपनी एएनएम को सभी लॉजिस्टिक्स और दबाए उपलब्ध करवाये जिससे फील्ड में कोई समस्या ना आने पाए आशाओं को बुलाकर उनकी ड्यू लिस्ट चेक की जाए जिससे सत प्रतिसत टीकाकरण कराया जा सके क्षेत्र वासियों और स्कूल के विद्यार्थियों से
अपील की कि सभी माता-पिता अपने-अपने बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य पूरा कराए जिससे जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है इसमें मच्छरों से बचने के लिए अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने मच्छरदानी का प्रयोग करें इंडिया मार्का नल/जल जीवन मिशन के तहत पानी सप्लाई का पानी पिए, घर के आसपास जल भराव ना होने दें नाली की सफाई रखें 11 जुलाई से आशाएं और आंगनवाड़ी घर-घर दस्तक देकर सेहत के हाल की जानकारी ले रही है जिसमें बुखार , टीवी ,कुष्ठ , और कुपोषित बच्चों की जानकारी आपसे ली जाएगी आप सभी लोग उनका पूरा सहयोग करें।इस अवसर पर डीएमसी यूनिसेफ श्री संजीव कुमार पाण्डेय प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुल्तानगंज डॉक्टर भूपेंद्र कुमार डॉक्टर पंकज कुमार यादव स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नारायण सिंह अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।















Leave a Reply