Advertisement

करंट लगने से हुई थी महिला की मौत ,बिजली विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ केस दर्ज

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- सवांददाता ब्यूरो चीफ

जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से हुई महिला की मौत के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सेरूणा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा राजपुरा निवासी भवानी सिंह पुत्र बहादुर सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है, जिसमें श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन, एईएन चंद्रेश यादव, जेईएन अमित ओझा व राजपुरा लाईन मेन कानराराम को नामजद किया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी घर पर थी। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर से लाईन में करंट उतर गया। जिससे उसकी पत्नी की करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शुक्ररवार को दिनभर चला धरना-प्रदर्शन, शाम को मांगों पर बनी सहमति

गांव राजपुरा में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय जस्सूकंवर पत्नी भंवरसिंह की मौत हो गई थी। शुक्रवार को दिनभर परिजनों सहित क्षेत्रीय नेताओं ने धरना स्थल पर डटकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। देर शाम करीब छह बजे के आसपास प्रशासन व धरनार्थियों के बीच मांगों पर वार्ता हुई जिसमें सहमति बनी। इस वार्ता में पीडि़त परिवार को 5लाख की सहायता बीजली विभाग द्वारा 3 लाख की आर्थिक सहायता विभाग की ओर से जनसहयोग से परिवार में एक संविदा नौकरी, दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, गांव राजपुरा को कृषि फीडर की 6 घंटे आपूर्ति से मुक्ति देकर सुचारू घरेलू आपूर्ति फीडर से जोडऩे, गांव की पुरानी लाइनें व पोल बदलने, गांव में दो नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांगे मानी गई। उसके बाद परिजनों ने शव लेने पर सहमति जताई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!