Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैन धर्म के महान आध्यात्मिक गुरु व समाज सुधारक आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। विज्ञान भवन में होने वाले इस आयोजन के मौके पर पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे।

*2* जुलाई में 5 देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, ब्राजील में होने वाले BRICS समिट में होंगे शामिल

*3* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) से कहा कि वे अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाले सेक्टरों को कर्ज देने में पीछे नहीं हटें और इसके लिए आरबीआइ द्वारा रेपो रेट में की गई 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती का लाभ उठाएं।

*4* देशभर के डाकघर अपने आइटी सिस्टम में एक नए एप्लिकेशन की शुरुआत करने के बाद अगस्त से काउंटरों पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करना शुरू कर देंगे। फिलहाल डाकघर डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं, क्योंकि उनके खाते यूपीआइ से ¨लक नहीं हैं।

*5* आरएसएस का नकाब फिर उतरा; उसे संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए: राहुल गांधी, आरएसएस महासचिव होसबाले ने कहा था- संविधान में सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्दों पर बहस हो

*6* भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए ईरान का धन्यवाद’; जयशंकर ने अरागची से की फोन पर बात, जताया आभार

*7* भारतीय विदेश व्यापार महानिदेशालय ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश से जूट उत्पादों के जमीन के रास्ते आयात पर रोक लगा दिया है। अधिसूचना में साफ कहा गया है कि अब इन जूट उत्पादों का जमीनी रास्तों से आयात अनुमति योग्य नहीं होगा

*8* पहले कई खाद्य सामग्री के आयात पर लगी थी पाबंदी
इससे पहले 17 मई को भारत ने बांग्लादेश से तैयार कपड़ों और प्रोसेस्ड खाद्य सामग्री जैसे कुछ उत्पादों के आयात पर भी बंदरगाह आधारित पाबंदी लगाई थी।

*9* जगन्नाथपुरी रथ यात्रा- भीड़ और गर्मी से 600 लोग बीमार, पहले दिन रथ 200 मीटर भी नहीं बढ़ पाए; सुबह 10 बजे दोबारा शुरू होगी यात्रा

*10* CJI बोले-अधिकारों की रक्षा के लिए अदालतों की सक्रियता जरूरी, लेकिन यह ज्यूडिशियल टेररिज्म न बने; माता-पिता का संघर्ष याद कर भावुक हुए जस्टिस गवई

*11* हिंदू समाज को स्नेह सूत्र में बांधना संघ का लक्ष्य, मोहन भागवत बोले- RSS का मूल विचार अपनापन; 26 अगस्त से शुरू होगा शताब्दी समारोह

*12* मानसून सत्र से पहले भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष; 12 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की भी जल्द होगी नियुक्ति

*13* AC टेम्परेचर 20-28°C पर सेट करने का नियम अभी नहीं, सरकार ने कहा- 2050 के बाद यह संभव; पहले पावर मिनिस्टर बोले थे- जल्द नियम लागू होगा

*14* कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, दावा- कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत; आज होगा पोस्टमॉर्टम

*15* ‘हमारा जो मन होगा हम करेंगे…’, रेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रंप ने फिर दी खुली धमकी; 9 जुलाई से करेंगे लागू?

*16* खामेनेई की चेतावनी के बाद भड़के ट्रंप, बोले- ‘नहीं माना ईरान तो फिर से करेंगे बमबारी’
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!