सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग–28.06.2025🕉️
✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_______आज विशेष________
ब्रह्म मुहूर्त के समय में अवश्य करें 5 काम पूरा
दिन रहेगा शुभ, जानिये ब्रह्म मुहूर्त का महत्व
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक……………….28.06.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्…………………. 2082
शक संवत्……………………1947
संवत्सर………………….. श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….दक्षिण
गोल……….. …………….उत्तर
ऋतु………………………. वर्षा
मास……………………….आषाढ़
पक्ष……………………… शुक्ल
तिथि…….. तृतीया. प्रातः 9.55 तक / चतुर्थी
वार……………………….. शनिवार
नक्षत्र………पुष्य. प्रातः 6.36 तक / अश्लेषा
चंद्रराशि……………… कर्क. संपूर्ण(अहोरात्र)
योग…………..हर्षण. सायं. 7.14 तक / वज्र
करण……………….गर. प्रातः 9.55 तक
करण…वणिज. रात्रि. 9.29 तक/ विष्टि(भद्रा)
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.44.56 पर
सूर्यास्त……………..सायं. 7.24.38 पर
दिनमान-घं.मि.से…………. 13.39.41
रात्रिमान…………………. 10.20.37
चंद्रोदय……………… 8.26.39 AM पर
चंद्रास्त……………. 10.09.06 PM पर
राहुकाल..प्रातः 9.10 से 10.52 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 2.17 से 3.59 तक(अशुभ)
गुलिक…………….प्रातः 5.45 से 7.27 तक
अभिजित……. मध्या.12.07 से 1.02(शुभ)
पंचक…………………… .आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………….. आज है।
दिशाशूल………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार….. उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ………..मिथुन 11°57′ आद्रा 2 घ
सूर्य ………..मिथुन 12°22′ आद्रा 2 घ
चन्द्र ………… .कर्क 16°12′ पुष्य 4 ड
बुध ……………..कर्क 7°21′ पुष्य 2 हे
शुक्र ……… मेष 28°33′ कृत्तिका 1 अ
मंगल ………….सिंह 11°51′ मघा 4 मे
बृहस्पति ^ …..मिथुन 9°55′ आद्रा 1 कु
शनि ……मीन 7°37′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …कुम्भ 27°56′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * सिंह 27°56′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मिथुन …………. 05:45 – 07:07
कर्क …………….07:07 – 09:25
सिंह …………….09:25 – 11:39
कन्या …………..11:39 – 13:52
तुला ………….. .13:52 – 16:08
वृश्चिक ………… 16:08 – 18:25
धनु ………….. ..18:25 – 20:30
मकर ………….. 20:30 – 22:15
कुम्भ ……………22:15 – 23:45
मीन …………….23:45 – 25:14*
मेष …………… 25:14* – 26:52*
वृषभ …………. 26:52* – 28:50*
मिथुन ………… 28:50* – 29:45*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ.. ………….. प्रातः 7.27 से 9.10 तक
चंचल……… . अपरा. 12.35 से 2.17 तक
लाभ…………. अपरा. 2.17 से 3.59 तक
अमृत…………. अपरा. 3.59 से 5.42 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ………सायं-रात्रि. 6.25 से 8.42 तक
शुभ………….. रात्रि. 9.59 से 11.17 तक
अमृत…. रात्रि. 11.17 से 12.35 AM तक
चंचल.रात्रि.12.35 AM से 1.53 AM तक
लाभ… रात्रि. 4.28 AM से 5.45 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
06.36 AM तक——-पुष्य—-4——-डा
12.30 PM तक—-अश्लेषा—-1——-डी
06.28 PM तक—-अश्लेषा—-2—– –डू
12.29 AM तक—-अश्लेषा—-3——–डे
उपरांत रात्रि तक—-अश्लेषा—-4——-डो
___राशि कर्क – पाया रजत्__
________________________________
_____आज का दिन_____
_______________________________
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधान जारी
गुप्त नवरात्रि… तृतीय (मां त्रिपुर सुंदरी पूजा)
अन्य व्रत…………………. .नहीं है।
पर्व विशेष…………………….नहीं है।
दिन विशेष…………..अंतर्राष्ट्रीय गौरव दिवस
पंचक…………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……… रात्रि. 9.29 से रात्रि पर्यंत
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय……………………. नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…… सायं. 6.36 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक………………29.06.2025
तिथि………..आषाढ़ शुक्ला चतुरथी रविवार
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधान जारी
गुप्त नवरात्रि…….चतुर्थ (मां भुवनेश्वरी पूजा)
अन्य व्रत……………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………. ..नहीं है।
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………… प्रातः 9.15 तक
खगोलीय……… .वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय……. वृषभे शुक्र. अपरा. 2.09 पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. प्रातः 6.34 तक
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
ब्रह्म मुहूर्त के समय जरूर करें ये 5 काम, पूरा दिन रहेगा अच्छा, जानिए क्या है ब्रह्म मुहूर्त का क्या है महत्व ?
शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त को परमात्मा का समय भी कहा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त में साधना ध्यान आदि करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है।
हिंदू धर्म में मुहूर्त का विशेष महत्व है। इसमें भी ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि ब्रह्म का अर्थ होता है परमात्मा और मुहूर्त का अर्थ समय। अर्थात ब्रह्म मुहूर्त को परमात्मा का समय बताया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि ब्रह्म मुहूर्त कल के समय सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अपने चरम पर होता है और इस दौरान पृथ्वी पर देवी-देवता आते हैं। इसलिए इस दौरान पूजा पाठ करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। आइए जानते हैं, किस समय होता है ब्रह्म मुहूर्त और उसे दौरान व्यक्ति को क्या-क्या करना चाहिए।
कब होता है ब्रह्म मुहूर्त?
जब रात्रि का अंधकार छटने वाला होता है और सूर्य उदित होने वाले होते हैं, इस बीच के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है। यह समय सुबह करीब 4:00 बजे से 5:30 बजे के बीच तक रहता है। शास्त्रों में बताया गया है कि ब्रह्म मुहूर्त के समय व्यक्ति को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ब्रह्म मुहूर्त में क्या करना चाहिए
शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त के समय भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से कई प्रकार के रोग शरीर को घेर लेते हैं। ब्रह्म मुहूर्त ऐसा समय होता है, जब वातावरण पूर्ण रूप से शांत होता है। ऐसे में इस दौरान व्यक्ति को ध्यान, योग या महत्वपूर्ण निर्णय लेने सहायता मिलती है।
ब्रह्म मुहूर्त के समय मन में नकारात्मक भावना को नहीं लाना चाहिए। इससे मानसिक तनाव उत्पन्न होता है।
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करने के बाद पूजा इत्यादि कर्म करने चाहिए। ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।
छात्रों के लिए भी ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही उपयोगी माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान पढ़ाई करने से चीज लंबे समय तक याद रहती है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आपका तेज़ी से काम करना आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
यह सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका जीवनसाथी वाक़ई सबसे बेहतरीन है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने साथी को आज खुश कर सकते हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन संभव है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज का बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का आनंद लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज की मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आप अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर आनंद लेंगे। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनाव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना संभव न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________


















Leave a Reply