सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर के उदासर बरसिंगसर व सींथल में, लूणकरणसर के बखुसर खोडाला व जैतपुर में, श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी कल्याणसर जाखासर व कल्याणसर नया में कोलायत के खारिया पातावतान, नोखड़ा व नांदड़ा में, बज्जू के जग्गासर व भलूरी में, खाजूवाला के दंतौर में, नोखा के स्वरूपदेसर, काहिरा, अणखीसर व गजसुखदेसर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


















Leave a Reply