Advertisement

लेखपाल और प्रधान मिलकर चकरोड के नाम पर गरीब किसानों को कर रहे परेशान

संवाददाता धनंजय
सिंह जनई रायबरेली

लेखपाल और प्रधान मिलकर चकरोड के नाम पर गरीब किसानों को कर रहे परेशान

महराजगंज रायबरेली- लेखपाल व प्रधान प्रतिनिधि किसानों की भूमि पर जबरन बना रहे चकरोड विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा में प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव व लेखपाल विपिन मोर्या के ऊपर यहां ग्रामीण और किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मिली भगत से हम किसानों की खड़ी फसल को नष्ट करके जबरन खेत में चकरोड व नाली बनाई जा रही है। जिसकी वजह से कोटवा के ग्रामीणों मे काफी अक्रोश है। जब एक पत्रकार ने लेखपाल विपिन मौर्या से बात की तो उन्होंने बताया कि एसडीएम के आदेश पर गांव में चकरोड बनाया जा रहा है । वही के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान द्वारा इन किसानों की भूमि धरी जमीन पर बिन बताएं चकरोड बनवा रहे हैं।

जबकि ग्रामीणों ने कहा कि जहा पर चकरोड बन रहा है वहां पर कभी चकरोड था ही नहीं, सोचने वाली बात यह कि जिन लोगों की भूमि पर चकरोड बनया जा रहा है उनको , इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और ना उन्हें सूचना दी गई जबकि सरकार व कोर्ट का आदेश है कि जिनकी जमीन पर चकरोड बनाया जाए, उन्हें सूचित किया जाए लेकिन यह सारे नियम कोटवा के प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव नहीं मानते और कहते हैं कि हम अपनी इच्छा से ही कार्य करेंगे।: लेखपाल व प्रधान प्रतिनिधि किसानों की भूमि पर जबरन बना रहे चकरोड विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा में प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव व लेखपाल विपिन मोर्या के ऊपर यहां ग्रामीण और किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मिली भगत से हम किसानों की खड़ी फसल को नष्ट करके जबरन खेत में चकरोड व नाली बनाई जा रही है। जिसकी वजह से कोटवा के ग्रामीणों मे काफी अक्रोश है। जब एक पत्रकार ने लेखपाल विपिन मौर्या से बात की तो उन्होंने बताया कि एसडीएम के आदेश पर गांव में चकरोड बनाया जा रहा है । वही के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान द्वारा इन किसानों की भूमि धरी जमीन पर बिन बताएं चकरोड बनवा रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने कहा कि जहा पर चकरोड बन रहा है वहां पर कभी चकरोड था ही नहीं, सोचने वाली बात यह कि जिन लोगों की भूमि पर चकरोड बनया जा रहा है उनको , इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और ना उन्हें सूचना दी गई जबकि सरकार व कोर्ट का आदेश है कि जिनकी जमीन पर तयचकरोड बनाया जाए, उन्हें सूचित किया जाए लेकिन यह सारे नियम कोटवा के प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव नहीं मानते और कहते हैं कि हम अपनी इच्छा से ही कार्य करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!