पातों की आती ,सोपरी सडक पर बना पुलिया टूटने की कगार पर।
देवगढ। (पातोँ कीआती) जिला राजसमंद (राजस्थान)

देवगढ़ तहसील के पाताँ की आंती गांव से सोपरी होते हुए देवगढ़ के लिए संपर्क सड़क बना हुआ है जिस पर खेड़ा पांता की आँती एवं सोपरी के बीच खारी नदी पर सरकार के द्वारा पुलिया निर्माण करवाया गया है। लेकिन बजरी माफियाँ के द्वारा पुलिया को खोद कर ।नीचे से रेती निकाल कर रोज के चार-पांच ट्रैक्टर , भर कर कालाबाजारी कर ,रहे हैं ।बजरी माफियाँ का इतना आतंक है कि किसी की भी नहीं सुनते है। लाखों रुपए के बने पुल को नीचे से खोद कर पुलिया को खोखला कर दिया ।
अभी बरसात का सीजन आने वाला है एवं गांव वालों को देवगढ़ आने जाने की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।पुलिया टूटने की कगार पर है। बजरी माफिया का इतना आतंक है कि वहां निकलने वाले ग्रामीण डरते हैं सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर पुलीया का निर्माण करवाया खेड़ा (पाताँकीआतीँ ) गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अगर बरसात से पहले बजरी खनन को नहीं रोका गया तो पुलिया बह जाएगा ।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर, पुलिया टूट गया तो ,हमें देवगढ़ रोजमर्रा के काम से आने-जाने एवं बीमारी लाचारी में परेशानी उठानी पड़ेगी ।

देवगढ़ का संपर्क, कट जाएगा ।जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य डागरसिंह रावत एवं ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते प्रशासन एवं खनिज विभाग नही चेता तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य डागर सिंह प्रताप सिंह ,
मोहन सिंह ,देवी सिंह, पूनम सिंह ,नारायण सिंह ,नैना सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कारवाई नहीं की l

प्रशासन अगर सही समय नहीं चेता तो ग्रामीण जन आंदोलन पर उतारू होंगे।
संवाददाता हीरालाल देवगढ़
















Leave a Reply