Advertisement

राष्ट्र रक्षक, धर्म रक्षक, सनातन हिन्दू रक्षक, बहराइच चित्तौड़ा युद्ध विजेता सनातनी हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सुहेलदेव पासी जी का 10 जून विजय दिवस पर एस आर मंगलम शिक्षण संस्थान सोसायटी द्वारा प्रोग्राम आयोजित किए गए

राष्ट्र रक्षक, धर्म रक्षक, सनातन हिन्दू रक्षक, बहराइच चित्तौड़ा युद्ध विजेता सनातनी हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सुहेलदेव पासी जी का 10 जून विजय दिवस पर एस आर मंगलम शिक्षण संस्थान सोसायटी द्वारा प्रोग्राम आयोजित किए गए

सत्यार्थ न्यूज़ पुष्पेंद्र रावत लखनऊ

आज दिनांक 10 जून दिन मंगलवार एस आर मंगलम शिक्षण संस्थान सोसायटी के द्वारा महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को हरने वाले वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव पासी की चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एस आर मंगलम शिक्षण संस्थान सोसायटी के प्रबंधक श्री संजय रावत एवं अतिथि लोगों ने महाराजा सुहेलदेव पासी के बारे मे बताए हुए मार्गदर्शन पर चलने की अपील की। और महाराजा सुहेलदेव पासी की जीवन शैली तथा सुहेलदेव के विचारों के बारे में चर्चा की और लोगों को महाराजा सुहेलदेव पासी जी का संदेश दिया तथा एस आर मंगलम शिक्षण संस्थान सोसायटी समिति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह सोसाइटी नर्सरी से क्लास आठ तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है साथ ही क्लास 9 से 12 तक अनुसूचित जाति की लड़कियों व दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए निशुल्क शिक्षा का भी देने का कार्य कर रही है। एस आर मंगलम शिक्षण संस्थान मॉल में डिजिटल लाइब्रेरी खोलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य संवारने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं।

एस आर मंगलम संस्थान के प्रबंधक इंजीनियर संजय कुमार रावत ने इस अवसर पर कहा कि “एक ऐतिहासिक शूरवीर, एक सनातनी चेतना
1027 से 1077 ई. तक चले उनके शासन काल में अवध की भूमि पर गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव और लखीमपुर तक उनका प्रभाव रहा। इन क्षेत्रों में 21 पासी राजा सहयोगी बनकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे।

इस अवसर पर जे पी विमल, रुदान खेड़ा प्रधान हनुमान, राहुल शर्मा, धर्मराज,मोहित वर्मा, द्रौपदी लोधी, अनुज पासी ,स्नोवहीट,सुधा,शांति,हर्षित कुमार, शुभम पासी, दिनेश पासी रजनीश पासी, रोहित पासी, अनूप पासी सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पासी समाज मैं जन्मे महापुरुषों के बारे में लोगों को जागरूक करना।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!