बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., और जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ लोकसभागार में सोमवार को ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज, गोशालाओं और जिला स्वच्छता समिति की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मनरेगा में हाजिरी और भुगतान पर विशेष निर्देश
ग्राम विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जी ने कहा कि मनरेगा में फर्जीवाड़े की बहुत ज्यादा शिकायतें मिल रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अच्छे से कार्य करे इसमें अगर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो सम्बंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जितने लोग कार्य कर रहे है उनकी ही हजारी भरी जाए और समय पर उनका भुगतान भी कराया जाए।
वृक्षारोपण और जलस्रोतों पर कार्य योजना जल्द
वृक्षारोपण के लिये अभी से कार्ययोजना बना ली जाए।
जिससे पौधरोपण के समय किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। ग्राम पंचायतों में कितने पौधे कहाँ-कहाँ लगने है ? उन स्थानों को चिन्हित कर के साथ ही पौधों की उपलब्धता और रोपित पौधों की देखभाल आदि के विषय में जरूरी कार्ययोजना बना ली जाए।
नदियों और झीलों के पुनरुद्धार के लिये भी योजनाएं बनाई जाए। निर्मित अन्नापूर्णा स्टोर को समय पर पूर्ण करा लिया जाए।

गांवों की सफाई और गोशालाओं की निगरानी पर जोर
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। नालियों की सफ़ाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए, जिससे गोशालाओं की निगरानी कंट्रोल रूम द्वारा की जा सके।















Leave a Reply