Advertisement

आई तकनीकी खराबी, सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, चारधाम रूट पर एक महीने में तीसरा हेलीकॉप्टर हादसा

आई तकनीकी खराबी, सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, चारधाम रूट पर एक महीने में तीसरा हेलीकॉप्टर हादसा

रिपोर्ट धीरज खंडूडी


Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में शनिवार 7 जून को दोपहर टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय पर परिस्थिति भांपते हुए पास में ही सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

हेलिकॉप्टर ने बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं। इसके अलावा अन्य यात्री सुरक्षित हैं। पायलट को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

वहीं आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना का हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हादसे के बाद केदारनाथ हाईवे को ओपन कर दिया गया है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को सड़क के किनारे पर शिफ्ट किया गया है। उसके टूटे हुए पार्ट को वहां से हटा दिया गया है।

एक महीने में तीसरी घटना
बता दें कि उत्तराखंड में ऐसे हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं। पिछले एक महीने की बात करें तो यह हेलिकॉप्टर क्रैश की तीसरी घटना है।

8 मई को उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत
उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था। जहां हादसा हुआ, उस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2600 मीटर थी। ऐसे में पुलिस और SDRF की टीम रस्सी के सहारे घटनास्थल तक पहुंचीं थी। इस हादसे में 5 महिला पर्यटकों और पायलट की मौके पर मौत हो गई थी। घटना के बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए थे। इस हादसे की जांच अभी भी चल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!