हँसीका ब्रह्म ने किया शक्तिफार्म का नाम रोशन
शक्तिफार्म।
सीबीएसई बोर्ड वारहवीं की परीक्षा में शक्तिफार्म क्षेत्र की हन्शीका ब्रह्म ने परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है हंसीका ने परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किया हैं वह उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित जैसीस पब्लिक स्कूल में वारहवीं की छात्रा हैं। हँसीका के अलावा क्षेत्र के अन्य छात्रों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है।




















Leave a Reply