सिरौलीगौसपुर बाराबांकी।
जनपद बाराबंकी के विकासखंड सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बनौक हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति सिंह , व शेखर सिंह के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया बनौक हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने के उपरांत आयोजन किया गया भंडारे में छोला चावल और बुंदिया का स्वादिष्ट प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया दूर दूर से आए सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण तथा वही कुछ लोगो ने मंदिर प्रांगण मे लगे पेड़ो के नीचे बैठकर आरम से प्रसाद को ग्रहण करते दिखे तो वही मंदिर मे हनुमान जी के दर्शन के लिए भी लम्बी लम्बी कतारे देखने को मिली इस मंदिर की मुख्य विशेषता को बताते हुए पुजारी ने कहा की इस मंदिर के परिसर मे आने मात्र से मन शांत व टेंशन दूर हो जाती है ऐसी महिमा है हनुमान जी की इसिलए मंगलवार ही नही हर दिन यहाँ भक्तो का हुजूम आता है और दर्शन करता है बजरंजबली सबकी मनोकामनाए पूर्ण करते है इस मैके पर शक्ति सिंह , शेखर , सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ललित यादव, सतीश शर्मा, दुर्गेश शुक्ला, राजू यादव, आकाश कुमार सिद्धार्थ, विनोद यादव, नोमीलाल वर्मा आदित्य सिंह, आयुष सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे















Leave a Reply