एक राष्ट्र एक चुनाव
संभल रिपोर्टर मदन गोपाल आर्य जिला संभल पश्चिमी उत्तर प्रदेश

आज दिनांक 13 मई 2025 दिन मंगलवार को एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के विधानसभा – 111गुन्नौर के जुगल किशोर महाविद्यालय गवां में विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया इस विधानसभा सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीमान हेमंत राजपूत जी जिला प्रभारी संभल एवं क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र श्रीमान जी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में चर्चा की और बताया कि अगर हमारे देश में एक बार में ही सारे चुनाव हो जाएं तो हमारे देश की सरकार का खर्चा में राहत मिलेगी और आम जनता के समय में बचत होगी उन्होंने बताया कि हमारे देश में 5 साल के लिए चुनाव होते हैं

इस दौरान लगभग पूरा पंचवर्षी चुनाव में निकल जाता है कभी लोकसभा चुनाव कभी विधानसभा चुनाव कभी नगर निगम के चुनाव कभी अध्यक्ष के चुनाव तो कभी ग्राम पंचायत अध्यक्ष के चुनाव इसी तरह पूरे 5 वर्ष चुनाव होते रहते हैं तो इसी समस्या को देखते हुए हमारी आम जनता और हमारी फोर्स चाहे पुलिस फोर्स को भी परेशानी आती है और बताया कि यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यह विचार किया है
कि अगर पूरे देश में सभी चुनाव एक बार में ही कराई जाए तो सरकार का खर्च भी बचेगा और आम जनता और फोर्स की परेशानी भी बचेगी इस विधानसभा सम्मेलन में संभल जिले के जिला अध्यक्ष श्रीमान हरेंद्र चौधरी जी भारतीय जनता पार्टी के युवा वरिष्ठ नेता श्रीमान दीपक यादव जी युवा मोर्चा के जिला संभल के जिला अध्यक्ष शिखर गोयल जी मंडल गवां के मंडल अध्यक्ष श्रीमान उमेश चंद्र शर्मा जी मंडल गवां के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमान शांति स्वरूप जी गन्ना समिति के चेयरमैने श्रीमान भूशंकर गुप्ता जी पूर्व चेयरमैने गवां श्रीमान अखिलेश अग्रवाल जी गवां मंडल के मंडल महामंत्री श्री मां विदेश पाल जी नेकपाल जी वीरेश जी मनोज जी प्रमोद जी एवं अन्य लोग भी विधानसभा सम्मेलन में उपस्थित रहे ।।

















Leave a Reply