सिरौली गौसपुर बाराबंकी ।
सांकेतिक धरना के बीच विद्युत उपकेंद्र पर तैनात छह संविदा कर्मियों को कंपनी के निर्देश पर हटा दिया गया है।
पावर कॉरपोरेशन के विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर के संविदा कर्मियों को दो माह से मानदेय नहीं मिलने से बिजली मजदूर संगठन के बैनर के नीचे सांकेतिक धरना चल रही थी। इसी बीच प्राइम वन कंपनी ने बिना नोटिस के केंद्र पर तैनात छह संविदा कर्मियों को हटा दिया। संविदा कर्मियों का कहना है कि बिना वेतन तथा नोटिस के कंपनी ने हिटलर शाही करते हुए संविदा कर्मियों को हटा दिया है। जिससे अब उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके विरोध में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान हिटलर शाही नहीं चलेगी। हटाए गए संविदा कर्मियों को वापस लो नारे लगाते रहे। मजदूर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित ने बताया कि संविदा कर्मियों की बहाली नहीं की गई। तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
बाराबांकी:सिरौली गौसपुर विद्युत उपकेंद्र से छह संविदा कर्मी हटाए, बिना वेतन व नोटिस हटाने पर भड़के कर्मचारी – आंदोलन की चेतावनी


















Leave a Reply