Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को आएंगे आबूरोड, ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित

संवाददाता:- हर्षल रावल
16 अप्रैल, 2025
सिरोही/राज.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को आएंगे आबूरोड, ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित


_________
सिरोही। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 17 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन आएंगे। उनके आगमन को लेकर शांतिवन में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेकर बैठक ली। साथ ही सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह मानपुर हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा शांतिवन पहुंचेंगे, जहां डायमंड भवन में आयोजित सम्मेलन में संस्थान की इस वर्ष की थीम ‘विश्व एकता और विश्वास के लिए राजयोग ध्यान’ का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे।

राष्ट्रीय सम्मेलन में भी लेंगे भाग:-
डायमंड भवन में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा सेवा प्रभाग के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ कर सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवान, आईपीटीबी, सीआरएफ, सीआईएसएफ के जवान भाग ले रहे हैं। यहां सभी को चार दिन तक माइंड पावर और मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग एक्सपर्ट द्वारा बताई जाएगी।

दादी रतनमोहिनी को देंगे श्रद्धांजलि:-
संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी के देवलोकगमन पर गृहमंत्री शाह श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। साथ ही वे नवनियुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी का शॉल पहनाकर स्वागत और सम्मान करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को शांतिवन के दादी कॉलेज में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर शांतिवन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएसपी गोमाराम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम अंशु प्रिया, आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल, आबूरोड तहसीलदार मंगनाराम मीणा, देलदर तहसीलदार, माउंट आबू आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी व अन्य अधिकारी सहित ब्रह्माकुमारीज के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मानपुर हवाई पट्टी का भी निरीक्षण कर व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। बैठक व्यवस्था से लेकर प्रत्येक वस्तु को बारीकी से परखा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!