Advertisement

आपका सेवक आपके द्वार ग्राम भारकच्छ में 11अप्रेल को रात्रि निवास करेंगे स्वस्थ राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल

आपका सेवक आपके द्वार ग्राम भारकच्छ में 11अप्रेल को रात्रि निवास करेंगे स्वस्थ राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल

संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा

उदयपुरा। आपके नरेन्द्र शिवाजी पटेल का मानना है कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक संरचना थोड़ी जटिल है। सुदूर और दूर-दराज के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकारी कार्य अथवा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय आना पड़ता है।

यहां आने के बाद भी अगर उनका कार्य नहीं हो पाता है तो उन्हें काफी मानसिक पीड़ा होती है। वे योजनाओं का लाभ लेने के बाबत सोचना भी छोड़ देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार आपके द्वार पर आकर कल्याणकारी योजनाओं से आपको जोड़ रही है।

आपका सेवक आपके द्वार आपकी सेवा में नमो सरकार

हर गांव हर घर अभियान के तहत प्रवास हेतु 11अप्रेल को ग्राम भारकच्छ में 24 घंटे के प्रवास पर रहूँगा।
भारकच्छ में 11अप्रेल 2025 को भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार प्रवास के दौरान निम्नलिखित करणीय कार्य संपन्न किए जाएंगे-

1. मंदिर, अस्पताल, स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान ।

2. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट व बातचीत।

3. आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्था का दौरा।

4. जल स्रोतों/नलकूपों की सफाई।

5. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झंडों के साथ सभी गलियों में यात्रा।

6. संध्या में ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल ।

7. सामाजिक नेताओं के निवास पर भेंट।

8. वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकालीन में MISA/DRI के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों का सम्मान।
9. बूथ समिति की बैठक ।
ग्रामः भारकच्छ
दिनांक: 11 अप्रैल 2025
समयः सुबह 11 बजे से
24 घंटे विश्राम गाँव में ही रहेगा नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मीडिया को वार्ता के दौरान बताया कि मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!