Advertisement

शरीर पर गुदवाया आशिक का नाम, पति को धमकाया; बोली- मेरठ वाले सौरभ के तो 15 ही हुए, तुम्हारे 30 टुकड़े करुंगी…

शरीर पर गुदवाया आशिक का नाम, पति को धमकाया; बोली- मेरठ वाले सौरभ के तो 15 ही हुए, तुम्हारे 30 टुकड़े करुंगी…

बांदा जनपद में एक महिला ने अपने प्रेमी का नाम शरीर पर गुदवाया और पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह मारने की धमकी दे डाली।पीड़ित पति ने पुलिस से की शिकायत।कहा कि अब उसकी पत्नी ज़मीन बेचकर प्रेमी को पैसे देने का दबाव बना रही है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।मेरठ के सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद देश भर में पतियों को धमकाने की खबरें तेजी से बढ़ी हैं।इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से आया है |

मेरठ के सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद देश भर में पतियों को धमकाने की खबरें तेजी से बढ़ी हैं।इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से आया है।यहां एक महिला ने अपने शरीर पर अपने आशिक का नाम गुदवाया है।वहीं जब उसके पति ने आपत्ति की तो उसे 30 टुकड़े कर ड्रम में भर देने की धमकी दी है। यही नहीं, आरोपी महिला अब अपने पति पर जमीन जायदाद बेच कर रुपये देने का दबाव बना रही है।

पीड़ित पति ने इस संबंध में एसपी बांदा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।मामला बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र में जरर गांव का है।इस गांव में रहने वाले जगबंदन पाठक ने एसपी की चौखट में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि उसकी जान को खतरा है।बताया कि उनकी शादी को 12 साल हो गए हैं। उसके दो बेटियों के अलावा एक बेटा भी है।बावजूद इसके उनकी पत्नी तीन साल से अवैध संबंध में है।उसका प्रेमी औरैया जनपद का रहने वाला मोनू सिंह है। 6 महीने पहले एक रात उनके घर में घुस आया था।

पति से मांग रही प्रेमी का खर्चा पानी
उन्हें पता चला तो शोर मचाया और गांव वालों को बुला लिया। इसके बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। इतने के बाद भी उसकी पत्नी की आशिकी खत्म नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि अब उसकी पत्नी सारी जमीन जायदाद बेचकर रुपया लाने का दबाव बना रही है।वह लगातार उससे अपने आशिका का भी खर्चा पानी मांग रही है।वहीं पैसा नहीं देने पर वह मेरठ वाले सौरभ राजपूत जैसा हाल करने की धमकी दे रही है। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी कहती है कि सौरभ के तो केवल 15 ही टुकड़े हुए थे, तुम्हारे 30 टुकड़े कर ड्रम में भर देगी।

पति को है काट कर ड्रम में भर देने का डर
एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि इस संबंध में उसने कई बार थाने में शिकायत दी, न्याय की गुहार लगाई, लेकिन थाना पुलिस ने अब तक कोई मदद नहीं की। ऐसे में उसे डर है कि कहीं सही में उसकी पत्नी उसे काट कर ड्रम में ना भर दे।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पीड़ित को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया है।उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाने को आदेश दे दिया गया है।इसमें थाना प्रभारी को पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!