Advertisement

पूर्व विधायक किशनाराम नाई को अंतिम विदाई देने उमड़े नेता, बुधवार को सीएम का दौरा भी प्रस्तावित

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

पूर्व विधायक किशनाराम नाई के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है और प्रदेश भर से नेता श्रीडूंगरगढ़ पहुंच रहे हैं। नाई की पार्थिव देह नेशनल हाईवे पर स्थित उनके फार्म हाउस में अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई है, जहां बड़ी संख्या में आमजन और जनप्रतिनिधि पुष्प अर्पित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री की ओर से पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ के प्रतिनिधि वासुदेव चावला भी श्रीडूंगरगढ़ आ रहे हैं। राठौड़ ने परिजनों से फोन पर संवेदना भी जताई है। इस मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत,राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नाई के पुत्र मदनलाल नाई व पौत्रों को ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा है। मुख्यमंत्री का बुधवार को श्रीकरणपुर दौरा प्रस्तावित है, ऐसे में उनके श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्टेडियम में हैलीपैड की तैयारी शुरू कर दी है। नाई को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीडूंगरगढ़ का बाजार दोपहर 2 बजे से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। निजी स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी दी गई है सरदारशहर रोड बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन और टैक्सी यूनियन ने भी दोपहर से सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!