Advertisement

1.शादी समारोह में तीन युवक आपस उलझे पुलिस ने किया गिरफ्तार 2. पूछताछ के लिए बुलाया थाने नाराज युवक ने धमकाया परिवादी को किया गिरफ्तार। 3. मंदिर में 26 फरवरी को हुई थी चोरी मामला दर्ज 4. कीटनाशक के असर से युवा किसान की मौत,परिवार में छाया मातम

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

1.शादी समारोह में तीन युवक आपस उलझे पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को गांव आड़सर में खाजूवाला से एक शादी समारोह में आये युवकों के बीच झगड़ा हो गया। हैड कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि भात भरने के बाद नाच गाने के दौरान दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस ने पहुंच कर समझाईश का प्रयास किया। लेकिन आड़सर निवासी तीन युवक आवेश में आ गए ओर हंगामा करने लगे। जिस पर पुलिस ने ओमप्रकाश बावरी,कालूराम बावरी,देवकरण बावरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

2.पूछताछ के लिए बुलाया थाने नाराज युवक ने धमकाया परिवादी को किया गिरफ्तार।

सोमवार को मोमासर बास निवासी एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के मामले में थाने बुलाया तो नाराज युवक ने परिवादी को धमकाया। हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि एक विवाद में मोमासर बास के साहिल बिसायती को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। इस पर वह आवेश में आकर परिवादी को धमकाने लगा। पुलिस ने उससे समझाईश का प्रयास किया परन्तु व नही माना तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

3.मंदिर में 26 फरवरी को हुई थी चोरी मामला दर्ज।

चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना क्षेत्र के मिंगसरिया स्थित कालका माताजी मंदिर में 26 फरवरी की रात्रि में हुई। इस संबंध में इंदपालसर बड़ा निवासी गोपालाराम पुत्र किशनाराम शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर नाजायज रूप से मंदिर में घुसकर चांदी का छत्र व सोने का फुलड़ा चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4.कीटनाशक के असर से युवा किसान की मौत,परिवार में छाया मातम

कीटनाशक के असर से किसानों की मौत की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सुरजनसर निवासी 25 वर्षीय जगदीश पुत्र पुरखाराम मेघवाल की सोमवार शाम को कीटनाशक के असर से मौत हो गई। हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने बताया कि जगदीश व उसके बड़े भाई भंवरलाल ने गांव जैसलसर की रोही में खेत काश्त पर ले रखा है। यहां 28 फरवरी को फसल में स्प्रे करने के बाद जगदीश को उल्टियां होने लगी। परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम में ईलाज के दौरान सोमवार शाम को जगदीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिवार में जगदीश की मौत से मातम छा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!