Advertisement

सोनभद्र -*डी बी ए की मांग कचहरी परिसर स्थित एसबीआई एटीएम को तुरंत चालू किया जाए* —

*डी बी ए की मांग कचहरी परिसर स्थित एसबीआई एटीएम को तुरंत चालू किया जाए* —

 

सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

सोनभद्र 1मार्च 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा एसबीआई एटीएम पर प्रदर्शन कर एटीएम को तुरंत चालू रखने की मांग की गई ! इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एड ने कहा कि कचहरी परिसर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र स्थित एसबीआई एटीएम करीब पंद्रह दिन से पैसा नही निकल रहा है बैंक उच्च अधिकारियों से मांग है कि ध्यान देकर तुरन्त बन्द एटीएम चालू कराया जाय ! वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम अक्सर बंद रहने से बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद न्यायालय परिसर में स्थित एटीएम से वकीलों,वादकारियों, कचहरी के कर्मचारियों और राहगीरों को पैसा निकालने में सहूलियत रहती है, परंतु इधर करीब पंद्रह दिन से एटीएम से पैसा नही रहने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं तथा ए टी एम का शटर गिरा रहता है, बैंक को तुरन्त जनहित में इस ओर ध्यान देकर बंद ए टी एम को चालू कराया जाना चाहिए ! इस अवसर पर सत्यप्रकाश कुशवाहा, राजेंद्र चौधरी, सुरेश सिंह कुशवाहा, अशोक कनौजिया,राजेश कुमार मौर्य, रमेश सिंह, अविनाश यादव, टीटू गुप्ता, अरुण कुमार सिंघल,अभिषेक सिंह, सुधीर कुमार, रामसजीवन चंद्रवंशी, दसरथ यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे !

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!