सत्यार्थ न्यूज़ से न्यूज़ रिपोर्टर आशाराम कुंडले खरगोन mp आज दिंनाक 11.02.2025 बहुजन समाज पार्टी की भोपाल झोन की मीटिंग खंडवा जिले मे खरगोन खंडवा एवं बुरहानपुर की समीक्षा बैठक रखी गई जिसके माख्य अथिति भोपाल झोन प्रभारी श्री संजय सोलंकी जी और श्री मुन्नालाल तेजी जी रहे तीनो जिले की समीक्षा बैठक में मे उपस्थित खंडवा जिले के जिला अध्यक्ष और बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे और खंडवा बुरहानपुर के जिला प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई जिसमे खरगोन जिले के जिला पद अधिकारी और विधानसभा के पद अधिकारी उपस्थित नही होने के करण खरगोन जिले के जिला प्रभारियों की नियुक्ति नही की गई कार्यक्रम मे उपस्थित खरगोन के कार्यकर्ता राहुल बिलवे जी विकाश भालसे जी संतोष खेड़े जी राहुल जी वामन सागोरे जी रोहित राठौड़ जी रूपसिंग मोयदे जी आशाराम कुंडले जी और खंडवा की महिला जिला उपाध्यक्ष और उनके साथी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया और संगठन को मजबूत कैसे किया जाए इस बात पर चर्चा की गई
बहुजन समाज पार्टी की झोन की बैठक खंडवा मे रखी गई

















Leave a Reply