Advertisement

सी एम राइज शासकीय मॉडल स्कूल डीडी नगर में केरियर मेले का आयोजन

सी एम राइज शासकीय मॉडल स्कूल डीडी नगर में केरियर मेले का आयोजन

पत्रकार अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट


ग्वालियर/, दिनांक 31 जनवरी 2025 को सी. एम. राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीडी नगर मुरार ग्वालियर में केरियर मेले का आयोजन किया गया केरियर मेले का उद्देश्य कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्र छात्राओं को कक्षा ग्यारहवीं में विषय चयन हेतु परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान करना था l साथ ही साथ कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु पारंपरिक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम चयन करने में मार्गदर्शन प्रदान करना था l कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य श्री रणजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा मेजर डॉक्टर शशी भूषण शर्मा उप कुल सचिव एल. एन.आई. पी. ई. ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l करियर मेले में विशेषज्ञ विद्वानों के रूप में शासकीय कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर सुधीर सिंह चौहान एवं डॉक्टर सिद्धार्थ नामदेव शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से श्री दीपक पाल तथा शासकीय होटल एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर से श्री अभिनव भट्ट जी उपस्थित रहे l कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन करियर काउंसलिंग प्रभारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया l विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विशेषज्ञ विद्वानों ने छात्र छात्राओं को विषय चयन एवं करियर क्षेत्र का चयन करने हेतु परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया l विद्यालय के प्राचार्य तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर संजय सिंह चौहान द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विद्यालय के उपप्राचार्य श्री अहिबरन सिंह कुशवाहा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य उप प्राचार्य तथा प्रधान अध्यापक श्री देशराज सिंह द्वारा अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!