Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज द्वारा अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित साइबर जागरुकता पुलिस की पाठशाला के सम्बन्ध में बिसौली में सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में विद्यार्थियों को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया

केशव गुप्ता की रिपोर्ट बदायूं

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज द्वारा अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित साइबर जागरुकता पुलिस की पाठशाला के सम्बन्ध में बिसौली में सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में विद्यार्थियों को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा नवीन पहल करते हुए फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किये जाने हेतु युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स एवं कालेज/विश्वविद्यालय के छात्रो को उ0प्र0 पुलिस का डिजिटल वारियर्स बनाने के संबंध मे आदेश-निर्देश जारी किये गये है जिनके अनुपालन मे जनपद बदायूँ मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे आज दिनांक 30-01-2025 को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित साइबर जागरुकता पुलिस की पाठशाला के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0 के0 सरोज तथा क्षेत्रधिकारी बिसौली श्री संजीव कुमार द्वारा बिसौली में सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में विद्यार्थियों को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरुक किया गया । इस दौरान अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराध की बढती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं इनसे बचाव हेतु जागरुक करते हुए विभिन्न तरह से की जाने वाली साइबर अपराध की घटनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी गयी ।

अपील- किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या , पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करे। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!