महराजगंज 07/03/024
बदमाश ने युवक को सीने और सिर में ताबड़तोड़ गोली मारी, क्षेत्र में दहशत का माहौल, बाद मैं आरोपी ने किया सरेंडर

महराजगंज – भिटौली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर शिवाला में अज्ञात कारणों से एक बदमाश किस्म के युवक ने गाँव के ही सतीश नामक युवक के सीने और सिर में ताबड़तोड़ गोली मार दी।जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटना स्थल पहुंच जानकारी ली,तथा मातहतों को विशेष निर्देश दिया है।गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है।
युवक के ऊपर हुए प्राण घातक हमले
अज्ञात कारणों से युवक के ऊपर हुए प्राण घातक हमले से क्षेत्र दहशत में है।गोली चलने से घटनास्थल पर अफरा – तफ़री और भगदड़ तथा भय का माहौल उत्पन्न हो गया। घायल युवक को परिजन आनन – फ़ानन में इलाज़ के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया।
घायल युवक सतीश की हालत बेहद गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफ़र कर दिया।
गोली चलाने वाले आरोपी युवक ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने घटना स्थल पहुंच जानकारी ली,तथा संबंधित थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.















Leave a Reply