Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव

पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — दिल्ली विधानसभा चुनाव लगातार रोचक हो रहा है, आम आदमी पार्टी को लेकर भाजपा और कांग्रेस हमलावर हैं। वार पलटवार का दौर जारी है।‌ दिल्ली में पलूशन, यमुना जी की सफाई, गंदगी, भ्रष्टाचार , शराब घोटाला और शीशमहल जैसे बड़े अहम मुद्दों पर आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर हैं। परंतु भाजपा और कांग्रेस दोनों दल इन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी को असरदार तरीके से घेरने में कामयाब नही हो पा रहे हैं। हर बार केजरीवाल जनता के बीच कोई न कोई नया मुद्दा लेकर आते हैं और बीजेपी, कांग्रेस इसको लेकर उलझे रहते हैं। सभी संसाधनों के बावजूद देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा और सबसे पूराना राजनीतिक दल कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को सही मुद्दों पर घेरने में कामयाब नही हो पा रहे हैं । केजरीवाल के पास केवल दस वर्ष का राजनीतिक अनुभव है, सीमित संसाधनों का कैसे बेहतर उपयोग करते हुए जनता के बीच अपना पक्ष मजबूत तरीके से रखने की कला और अपने काडर को कैसे एकजुट , उत्साहित रखना चाहिए — सभी विपक्षी दलों को केजरीवाल से सीखने की दरकार है।‌

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!