Advertisement

छात्रावास वार्डनों का परिवर्तन रोके डीपीसी सिंगरौली

छात्रावास वार्डनों का परिवर्तन रोके डीपीसी सिंगरौली

संवाददाता बिद्या साहू

सिंगरौली- जिला में पदस्थ डीपीसी राम लखन शुक्ला जिला परियोजना समन्वयक द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र आदेश दरकिनार कर मनमाना कार्य किया जा रहा हैं जबकि जिला भर के वार्डनों का कार्यकाल 10 जनवरी 2025 को तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी परिवर्तन रोक नई वार्डनों की विज्ञापन नहीं जारी करते हुए नियम के विपरीत जमी वित्तीय प्रभारी वार्डनों के माध्यम राज्य शिक्षा केंद्र के मानसा के विपरीत छात्रावासों में भ्रष्टाचार करते हुए शासन से प्राप्त सुविधा शिक्षा सहित ठंडी में मिलने वाले कपड़ों की राशि बंदरबांट करते हुए कोरम पूर्ति कर खांसी रकम हजम करने का जिला में चर्चा का विषय बना है

केंद्र सरकार के उद्देश्य में डीपीसी फेर रहें पानी

बताया जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा छात्रवासी छात्राओं को बेहतर भोजन एवं उच्च अस्तर की शिक्षा मुहैया कराने उद्देश्य से अरबों रुपए का बजट अलग से राज्य सरकारों को दिया जाता है जिस रुपए को कहां कैसे खर्च करना है की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा केंद्रों की होती है राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कस्तूरबा गांधी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं को ए ग्रेड का प्रति दिन दो बार चाय नास्ता भोजन फल दूध काजू किशमिश छोहाडा बादाम इत्यादि का मीनू निर्धारित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कपड़ा सहित विद्यालय से अतिरिक्त शिक्षा हेतु हर छात्रावासों को दर्जनों से जादा कंप्यूटर सहित कंप्यूटर शिक्षिका एवं प्रशिक्षित विषय बार रिमेडियल शिक्षिकाओं का भरती प्रक्रिया निर्धारण करने के साथ-साथ छात्रावासों में नियुक्त कर्मचारियों का अलग-अलग दायित्व कार्यकाल निर्धारित करते हुए भोजन कपड़ा दैनिक उपयोग सामग्री सहित अन्य कार्यक्रमों जैसे पिकनिक इत्यादि में खर्च करने हेतु हर छात्रावास को वर्ष में करोड़ों रुपए के साथ दर्जनों पेज का गाइड लाइन आदेश संपूर्ण जिले को जारी किये जाने के बावजूद भी सरकार के उद्देश्यों में सिंगरौली जिला में पानी फेरा जा रहा है

झूठी जानकारी सिंगरौली से जाती है भोपाल

बताया जा रहा है सिंगरौली डीपीसी द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी दर्जनों पेज का आदेश दरकिनार करते हुए जिला भर के छात्रावासों में नियम के विपरीत अयोग्य अपात्र कर्मचारियों की मनमानी भर्ती कराया गया है और सारा अधिकार छीन कर बैठीं वित्तीय प्रभारी वार्डनों से ताल मेल बना राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल लगभग सौ प्रतिशत झूठी छात्रा उपस्थिति जानकारी भेज खाद्यान्य दूध सब्जी फल इत्यादि का हर छात्रावासों से लाखों रुपए प्रति माह डकार पौष्टिक आहार के साथ उच्च सुविधा शिक्षा से वंचित कर रहे थे, राज्य शिक्षा केंद्र जांच टीम भ्रमण दौरान राम लखन शुक्ला डीपीसी को व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने की प्रतिवेदन आधार पर दुबारा पिछले 18 नवंबर को भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए श्री शुक्ला के मूल पद शासकीय हाईस्कूल पुरैल में कर दिया गया था किंतु वर्षों से छात्रावासों का मलाई खा रहे शुक्ला अपने चार वर्ष के कार्यकाल होने का हवाला देते हुए उच्च न्यायालय से स्थगन करा फिर से मलाई वाली कुर्सी में बैठ वार्डनों के जरिए हजारों से जादा छात्राओं का हक डकारते हुए सुविधा शिक्षा दोनों से वंचित कर रहे हैं

इनका कहना- उक्त के संबंध में जब सिंगरौली डीपीसी के मोबाइल नंबर 7828201595 पर फोन कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा हम डीपीसी ही बोल रहा हू वार्डनों का कार्यकाल कब पूर्ण हुआ है हम कार्यालय से पता कर आपको बताता हूं। राम लखन शुक्ला डीपीसी सिंगरौली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!