Advertisement

थाना बानपुर पुलिस व सर्विलांस / स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा नकबजनी (चोरी) के अभियोग में प्रकाश में आये 03 नफर वाँछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

रिपोर्ट ललित नामदेव

 ललितपुर बानपुर

थाना बानपुर पुलिस व सर्विलांस / स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा नकबजनी (चोरी) के अभियोग में प्रकाश में आये 03 नफर वाँछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी हुये सोना व चांदी की ज्वैलरी (वजन करीब 990 ग्राम , अनुमानित कीमत 03 लाख ) व घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मो0 सा0 सहित किया गया गिरफ्तार ।


बानपुर (ललितपुर) । अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन ,कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी, महरौनी रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना बानपुर पुलिस व सर्विलांस / स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-341/2024 धारा 331(4)/305/334(1) BNS में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1- धनीराम पुत्र चन्दन कुशवाहा उम्र करीब 24 वर्ष 2- पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष 3- रामगोपाल पुत्र भइयन कुशवाहा उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम मैनवार थाना कोतवाली ललितपुर को मय चोरी के माल सहित नियमानुसार गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी मुकदमा पवन कुमार जैन नि0 कस्बा व थाना बानपुर जनपद ललितपुर के द्वारा थाना बानपुर पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की ज्वैलरी की दुकान से सोने/चांदी के आभूषण चोरी हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी ।

सूचना के आधार पर थाना बानपुर पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमें गठित की गयी थी जिसमें थाना पुलिस की 02 टीम व सर्विलांस / स्वाट टीम को लगाया गया था गठित टीमो द्वारा टेक्निकल व मैनुअली, सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से प्राप्त डेटा का तकनीकी अवलोकन व विश्लेषण कर, अपराधियों की पहचान की गयी । दौराने विवेचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त 1- धनीराम पुत्र चन्दन कुशवाहा उम्र करीब 24 वर्ष 2- पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष 3- रामगोपाल पुत्र भइयन कुशवाहा उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम मैनवार थाना कोतवाली ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

पूँछताछ का विवरण-

अभियुक्तगण से पूछतांछ करने पर बताया कि साहब हमारा एक अन्य साथी जिसका नाम शिवम कुशवाहा पुत्र जानकी प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम चंदेरा थाना पाली जनपद ललितपुर है , जो भागा हुआ है । शिवम उपरोक्त फर्नीचर लगाने का काम करता है, जिसके द्वारा करीब 02 वर्ष पहले पवन कुमार जैन जिसकी ज्वैलर्स की दुकान बार रोड कस्बा बानपुर में स्थित है , पर लकड़ी का फर्नीचर लगाया था । हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । हम लोगों को अपनी जरुरतें पूरी करने के लिये रुपयों की आवश्यकता थी , जिसके लिये हम लोगों ने मिलकर चोरी करने की योजना बनायी थी । हम लोगों ने पवन जैन उपरोक्त की ज्वैलर्स की दुकान की 10-15 दिन से रैकी की थी । दिनाँक 25.12.2024 को हम लोग पल्सर मोटर साइकिल पर चारों लोगों को बैठकर बानपुर आये थे और मौका देखकर समय करीब 12:00 बजे रात्रि में दुकान के पीछे से शिवम कुशवाहा दीवार के सहारे चढकर पहले दुकान के पीछे लगे कैमरों को हाथ से मोड़कर उनकी दिशा परिवर्तित कर दी थी । इसके बाद ज्वैलरी की दुकान की दीवार को तोड़कर अन्दर घुस गये थे । ज्वैलरी की दुकान में रखे हुए जेवरात व गल्ले मे रखे 1500 रु0 को चोरी करके दुकान से निकल गये थे । डी.वी.आर. को छपरट नदी में फेक दिया था । जिस दिन से चोरी की थी उसके बाद से पुलिस की सक्रियता को देखकर हमलोग कुछ दिन के लिए बाहर चले गये थे । आज मौका पाकर हम लोग चुराये हुए सामान को छुपाये गये स्थान से निकालकर, आपस में बटवारा कर, जाने ही वाले थे कि आप लोगों ने हमें पकड लिया । मौका पाकर शिवम कुशवाहा अपने हिस्से का सामान लेकर भाग गया है । साहब हम लोगों से बहुत बडी गलती हो गयी है माफ कर दें

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- धनीराम पुत्र चन्दन कुशवाहा उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्राम मैनवार थाना कोतवाली ललितपुर ।
2- पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम मैनवार थाना कोतवाली ललितपुर ।
3- रामगोपाल पुत्र भइयन कुशवाहा उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम मैनवार थाना कोतवाली ललितपुर ।

बरामदगी का विवरण –

1. चोरी गया ज्वेलरी के सामान बजनी करीब 990 ग्राम (वजन करीब 990 ग्राम , अनुमानित कीमत 03 लाख )
2. 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर नं. UP94Z6941

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.सुनील भारद्वाज (पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु ), प्रभारी थाना बानपुर जनपद ललितपुर मय टीम ।
2.उ0नि0 अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट जनपद ललितपुर मय टीम ।
3. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद ललितपुर मय टीम ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!