Advertisement

अमरावती : सत्यपाल महाराज की सप्त खंजरी से गुंज ऊठेगा रहाटगाव

www.satyarath.com

रहटगांव में “सत्यपाल की सत्यवाणी”

     सत्यपाल महाराज की सप्त खंजरी से गुंज ऊठेगा रहाटगाव

satyarath.com अमरावती शहर के रहटगांव स्थित श्री जगदीश भगवान चंदनशेष महाराज सेवा ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव मंदिर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव एवं यात्रा उत्सव का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । 8 मार्च शुक्रवार को रात्रि आठ बजे सुप्रसिद्ध सप्त खंजरी के जनक राष्ट्रीय कीर्तनकार समाज प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज द्वारा “सत्यपाल की सत्यवाणी” का सप्त खंजरी पर जाहीर प्रबोधन कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। सत्यपाल महाराज सप्त खंजरी के माध्यम से समाज को अज्ञानता, अंधविश्वास, कुरीतियों, जाति व्यवस्था, नशाखोरी, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर जागरूक कर पूजनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज , कर्मयोगी गाडगे महाराज, छत्रपती शिवाजी महाराज ,माॅ जिजाऊ, भाऊसाहेब देशमुख ,डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर, सावित्रीबाई फुले, महात्मा फुले, अहिल्याबाई होल्कर आदि महापुरुषों के विचारों को लोगो के दिल में उतारकर समाज में परिवर्तन लाने का बहुमूल्य कार्य पिछले कई वर्षो से लगातार चल रहा है। श्रीजगदीश भगवान चंदनशेष महाराज सेवा ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के नागरिकों से महाशिवरात्रि के अवसर पर इस ” सत्यपाल की सत्यवाणी” जनजागरण का लाभ उठाने की अपील की गयी है ।

 (रिपोर्टर – रामचंद्र मुंदाने,अमरावती )

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!