Advertisement

धौलपुर अस्पताल में वेटिंग होने से ले रहे निजी सेंटर फायदा, मरीज परेशान ।

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर

अस्पताल में वेटिंग होने से ले रहे निजी सेंटर फायदा, मरीज परेशान ।

 

धौलपुर । धौलपुर प्रदेश सरकार बदलते ही सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का सरकार ने फोकस किया। लेकिन इस महकमे में फैली अव्यवस्थाओं की वजह से लोगों को सुविधाएं फिर भी नहीं मिल पा रही हैं। जिले का सबसे बड़ा अस्पताल जिला अस्पताल भी इससे अछूता नहीं है। यहां खामियों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें सोनोग्राफी भी शामिल है। यहां आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी कराने के लिए अप्रेल महीने का इंतजार करवाया जा रहा है। मजबूरी में मरीजों को निजी सेंटरो से सोनोग्राफी करानी पड़ रही है।

जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए क्षेत्रभर से लोग अच्छा इलाज मिलने की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं तो यहां पर सबसे पहले ओपीडी में पंजीकरण खिडक़ी से रजिस्टे्रशन कराने के लिए लंबी कतार में लगते है। रजिस्टे्रशन कराने के बाद वह उपचार के लिए डॉक्टर साहब के पास पहुंचते है। लेकिन उनको सबसे पहले पेट की समस्या सुनते ही डॉक्टर साहब सोनोग्राफी जांच लिख देते है। उधर सोनोग्राफी सेंटर पर मरीज के पर्चे पर जांच कराने की तारीख लिख दी जाती है। मरीज पर्चा देखकर यह सोचता हैं कि पेट की परेशानी आज हो रही है। इलाज एक महीनें बाद मिलेंगा। यहां सोनाग्राफी सेन्टर में पर्चा में लिखा मार्क होने के बाद ही पता चलता है कि जांच के लिए सामान्य अस्पताल कब आना है और कब जांच होगी। एक महीने निजी लैब पर ही जांच करवा रहे हैं। उसके बाद अपनी बढ़ती परेशानी का इलाज करा रहे है।

पूरे जिलेभर से आते हैं मरीज

सामान्य अस्पताल में पूरे जिलेभर से मरीज आते हैं। जिले के अलावा समीपवर्ती जिलों से भी यहां मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अब गर्मियां आने वाली हैं। ऐसे में ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। इस लिहाज से अस्पताल में सुविधाओं का अभाव साफ नजर आ रहा है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!