Advertisement

दस दिन मे कुत्तों ने 100 को काटा

जयपुर संभाग / कानोता

जिला संवाददाता रमाकान्त भारदूाज

दस दिन मे कुत्तों ने 100 को काटा

क्षैत्र के आस – पास के गाँवों मे लगातार कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे है जानकरी के अनुसार नायला सीएचरी मे पिछले दिनों 10 दिनों से कुत्ते काटने पर100 अधिक मरीजो के इंगजेक्शन लगाये जा चुके है । नायला सीएचसी प्रभारी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि दिंसबर मे कुत्ते कारने के 119 मामले सामने आये है। और जनवरी में अब तक 24मरीज आ चुके है। नायला सीएचसी मे जामडोली, कानोता, बूज, जितावाला, लगंडियावास, मानोता सहित अन्य गाँवों कुत्ते काटने के मामले सामने आये है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!