Advertisement

विदिशा-सागर भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी लता वानखेड़े का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

http://satyarath.com/

सागर भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी लता वानखेड़े का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

विदिशा जिला ब्यूरो चीफ कोक सिंह रघुवंशी

लोकेशन नटेरन विदिशा मध्य प्रदेश

विदिशा जिले के नटेरन में सागर लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े नटेरन आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत वही नटेरन भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती वानखेडे का नटेरन विश्राम गृह में किया गया स्वागत नटेरन के ग्राम रावन में शिव महापुराण की कथा के आयोजन मैं सम्मिलित हुई श्रीमती वानखेडे ग्राम रावण में श्री प्रिया दास महाराज के श्री मुखारविंद से संगीतमय कथा का श्रवण करने रावण पहुंची

रावण बाबा की पूजा अर्चना और व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर कहा कि मैं एक साधारण भाजपा की कार्यकर्ता हूं मेरा राजनीतिक सफर सरपंच से हुआ है और आज पार्टी ने सागर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मुझे अहम जिम्मेदारी दी है इससे पहले भी पार्टी ने मुझे महिला आयोग की अध्यक्ष प्रदेश में भाजपा मंत्री और वर्तमान में विदिशा जिले की प्रभारी के रूप में भी मुझे कार्य करने का यहां अवसर दिया है मैं आप सभी से यह आग्रह करने आई हूं की आप सभी मुझे अपना असीम स्नेह और प्यार देकर भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोटो से विजय श्री दिलाए मैं आपसे वादा करती हूं कि मेरा हर कार्यकर्ता सांसद रहेगा और क्षेत्र के विकास में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी मेरे घर के दरवाजे 24 घंटा खुले रहेंगे मेरी आपको जहां जरूरत पड़े मुझे फोन लगाइए मैं आपकी सेवा के लिए तत्पर तैयार हूं

भाजपा सागर प्रत्याशी लता वानखेड़े का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर फूल माला से स्वागत किया करारिया,देव खजूरी , कागपुर ,हिनोतिया, नटेरन, खाई खेड़ा ,नया गोला, शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण तिवारी विदिशा नगर पालिका पार्षद श्रीमती सपना राजेश जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह दांगी दिनेश श्रीवास्तव घासीराम रघुवंशी मनीष जैन सुशील जैन महामंत्री संजय चौक से अरविंद अहिरवार गजराज सिंह रघुवंशी राजेश धाकड़ अंकित तिवारी अखिलेश रघुवंशी कमलेश मालवीय भालू महाराज, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता सचिन ताम्रकार बृजेश चौक से संजय धाकड़ अमित रघुवंशी हरि शंकर शर्मा अरुण तिवारी अधिवक्ता संजय जैन अमन रघुवंशी

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!